LIVE- बाहुबल दिखाने के लिए हमें रोका, बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया... कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का आरोप

नई दिल्ली: संसद के मकर द्वार पर बीजेपी और कांग्रेस सांसदों की धक्का-मुक्की मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: संसद के मकर द्वार पर बीजेपी और कांग्रेस सांसदों की धक्का-मुक्की मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।

खरगे ने लगाए बीजेपी सांसदों पर आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम 14 दिनों से अडानी मुद्दे पर संसद में रोजाना प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन कभी हिंसा नहीं हुई। लेकिन बीच में जब संविधान की चर्चा में अमित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी। हमने मांग की कि प्रधानमंत्री उन्हें बर्खास्त करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए हमने जनता के बीच ये मुद्दा उठाया। आज पूरे देश में इस मामले को लेकर प्रोटेस्ट हो रहे हैं।

खरगे ने कहा, आज हम बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा से मार्च करते हुए मकर द्वार की ओर आ रहे थे। ये लोग हमें रोकने के लिए मकर द्वार को घेर लिया। हमारे सांसदों को रोका गया। हमारे ऊपर हमला किया गया। इन लोगों ने मुझे धक्का दिया, मैं नीचे गिर गया। इसके बाद भी ये लोग हम पर ही आरोप लगा रहे हैं कि हमने धक्का दिया। लेकिन हम इनसे डरने वाले नहीं हैं। हम इस मामले पर अपना अभियान तेज चलाएंगे। हम देशव्यापी आंदोलन करेंगे।

संसद भवन परिसर में हुई धक्का-मुक्की
बता दें कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बाबासाहेब आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया तो बीजेपी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। बीजेपी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिसमें उसके सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लग गई। दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया, ‘राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धमका रहे थे।’

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सरिस्का टाइगर रिजर्व के इको सेंसेटिव जोन में बने होटलों पर होगी कार्रवाई, बड़े एक्शन की तैयारी में सीईसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व इस समय चर्चा विषय बना हुआ है। दरअसल, सरिस्का टाइगर रिजर्व के साथ नाहरगढ़ व जमवारामगढ़ सेंचुरी जयपुर के कोर, बफर व इको सेंसेटिव जोन में लगातार होटलों का निर्माण चल रहा है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now